शराब के नशे में पूर्व मुखिया ने की अंधाधुध फायरिंग, तीन लोग घायल...

कैमूर. बड़ी खबर आ रही है बिहार के कैमूर से जहां फायरिंग की घटना में गोली लगने से तीन लोग जख्मी हो गए. मामला रामगढ के सदुल्हपुर गांव का है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया है साथ ही उसकी लाइसेंसी राइफल, दो खाली कारतूस, 15 गोली और विदेशी शराब बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक़ पूर्व के विवाद को लेकर मुखिया के घर पर कुछ लोग हमला करने पहुंचे थे. इस दौरान मुखिया ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में तीन लोग घायल हैं. सभी को बनारस रेफर किया गया है. कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मुखिया पर एक साल पहले कुछ विवाद में गोली चली थी. इस घटना में मुखिया घायल हो गए थे.

मंगलवार की रात कुछ लोग मुखिया पर हमला करने पहुंच गए. इस दौरान मुखिया ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए . एसपी ने बताया कि मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई कि जा रही है.