पटना के कालिदास रंगालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

PATNA : पटना के कालिदास रंगालय में आज बड़ा हादसा टल गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर आग लग गयी. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जा रहा है की यह घटना उस समय हुई. जब कालिदास रंगालय में कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद थे.
दरअसल ये कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से मंच के पर्दे में आग लग गयी. जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया और सिक्किम के राज्यपाल को सही सलामत बाहर निकाला गया. आग लगने की वजह से रंगालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
कालिदास रंगालय बिहार के प्रसिद्ध थिएटर में से एक है और पटना में होने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. यह पटना के गांधी मैदान के दक्षिण पूर्व कोने में है और बिहार आर्ट थिएटर द्वारा चलाया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय थियेटर संस्थान, यूनेस्को, पेरिस का क्षेत्रीय केंद्र है.
पटना से वंदना की रिपोर्ट