कर्पूरी ने अतिपिछड़ों को आगे बढ़ाने में दिया योगदान, सीएम नीतीश भी उसी नक्शेकदम पर चल रहे
JAHANABAD : अति पिछड़ों की संख्या और वोट बैंक की राजनीति लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर शुरू है। जहानाबाद जिले के घोसी बाजार स्थित कर्पूरी भवन में जेडीयू ने इस को लेकर कर्पूरी परिचर्चा का आयोजन किया। जिसमें वर्तमान एमपी के साथ ही जिले भर के तमाम छोटे और बड़े जदयू नेता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम किया। अतिपिछड़ा समाज को राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक उन्नयन कर उन्हें एक वर्ग के रूप में पहचान दिलाई। कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उनके अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश की।
जेडीयू ने इसको लेकर जन-जन तक सीएम नीतीश के किए गए कामों को पहुंचाने के लिए कर्पूरी परिचर्चा शुरू किया है। जहानाबाद के घोसी से इसकी शुरुआत की गई है। वही जहानाबाद के संसद में इस आयोजन की आड़ में बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ा