कटिहार के मृत्युंजयम को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षाविदों में उत्साह का माहौल

कटिहार के मृत्युंजयम को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार,  शिक्षाविदों में उत्साह का माहौल

कटिहार- उत्क्रमित उच्च विद्यालय मल्हारिया समेली के शिक्षक मृत्युंजयम को आज पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित जाएगा ,इसे लेकर जिला भर के शिक्षाविदों में उत्साह का माहौल है। 

शिक्षक मृत्युंजयम ने बताया कि वैसे तो नियमित रूप से शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओ के लिए वह पठन-पाठन का कार्य करवाते हैं लेकिन कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा हुआ था तो उन्होंने बच्चों की मानसिक खीज को दूर करने के लिए ऑनलाइन योगा के अलवे घरेलू सामान से ही साइंस के प्रोजेक्ट तैयार करने की लाइव जानकारी बच्चों को साझा करने लगे, "टीचर्स ऑफ़ बिहार" फेसबुक आईडी के माध्यम से पूरे बिहार के तीन से चार हज़ार बच्चे जुड़ने लगे, जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से उस दौर में भी स्वस्थ रहने के साथ-साथ उत्साहित रहने लगे,इसके साथ-साथ वह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाते थे.

सोशल मीडिया के माध्यम से साप्ताहिक बाल पत्रिका शुरुआत करवाये थे, कोरोना काल समाप्त होने के बाद अब मृत्युंजयम जी ऑफलाइन में भी अपने विद्यालय के बच्चों को अलग अंदाज में कक्षा से लेकर खेल के मैदान तक कुछ खास अंदाज में पठान पठान और खेल की गुर सीखते हैं.

कटिहार के शिक्षक मृत्युंजयम को  उनके इसी प्रयास को लेकर अब राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है जिससे वह बेहद खुश है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks