पटना से देवघर जा रहे कावरियों की कार पेड़ से टकराई, पांच लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
BANKA : बांका में सड़क दुर्घटना में कार से देवघर जा रहे पांच श्रद्धालु जख्मी हो गए। जिसमें एक को इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर किया गया है। घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-सूईया मुख्य सड़क मार्ग पर पावर सब स्टेशन के समीप हुआ। सड़क दुर्घटना में एक कार पर सवार पांच कांवरिया श्रद्धालू गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गए।
जख्मी में पटना जिले के पालीगंज थाना अंतर्गत मोहनचक बिक्रम मोहल्ला निवासी रामविनय दुबे के 52 वर्षीय पुत्र बैजनाथ दुबे, उनकी पत्नी पूनम देवी (50 वर्ष), पालीगंज निवासी 55 वर्षीय अखिलेश प्रसाद खत्री, श्रीनाथ तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र अंजनी तिवारी एवं उनकी पत्नी मोनी देवी (20 वर्ष) शामिल है।
जानकारी के अनुसार सभी कांवरिया श्रद्धालू पटना से कार द्वारा सुल्तानगंज से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान कटोरिया पावर सब स्टेशन के समीप चालक को नींद आ गई, जिससे असंतुलित होकर कार सड़क किनारे एक खजूर के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार पर सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गए।
हालांकि कार में सवार अंजनी तिवारी की 2 वर्षीय पुत्री लालो कुमारी को घटना में चोट नहीं लगी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना रेफरल अस्पताल को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अस्पताल टीम ने जख्मी सभी को एम्बुलेंस द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं जख्मी अखिलेश प्रसाद खत्री को देवघर रेफर कर दिया गया। इधर कटोरिया पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया गया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट