नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक साथ तीन सगी बहनों का अपहरण, मचा हड़कंप, एक बरामद, दो की तलाश जारी

BHAGALPUR: भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां नौकरी का झांसा देकर एक साथ तीन बहनों का अपहरण कर लिया गया है। तीनों बहनों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें फिलहाल एक बहन को पुलिस ने छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं दो बहनों कि बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक (कालिंदीनगर) का है। लड़की की मां पूनम देवी ने गांव के ही रजनीकांत नामक युवक पर अपनी तीन बेटियों के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पूनम देवी ने बताया कि रजनीकांत कुमार ने मेरी सबसे बड़ी पुत्री पूजा कुमारी ,द्वितीय पुत्री प्रिया कुमारी एवं सबसे छोटी पुत्री दीक्षा कुमारी को प्रेम जाल में फंसा कर शहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीनों को अगवा कर लिया है। घटना 16 जून के अहले सुबह की है। लड़की की मां और चाचा का कहना है की रजनीकांत प्रिया कुमारी से फोन पर बातचीत करता था। इसी क्रम में उसने तीनों लड़की को शहर में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया। जिसमें तीनों लड़कियां फंस गई और रजनीकांत नामक युवक 16 जून के अहले सुबह तीनों लड़कियों को अपने झांसे में लेकर अगवा कर लिया। मां ने बताया है कि बड़ी पुत्री पूजा कुमारी को पटना स्टेशन से रिश्तेदार की मदद से बरामद करने में सफलता मिली। जिसे गोपालपुर थाना को सौंप दिया था। अभी तक दो पुत्रियों की जानकारी नहीं मिल पाई है। 

घटना को 40 दिन होने को चले है, लेकिन अब तक कोई खोज खबर नही मिल पाई है। वहीं घटना के बाद मेरी द्वितीय पुत्री प्रिया ने कॉल किया था। जिसमें उसने कहा था कि मुझे यहां से ले चलो मैं घर जाना चाहती हूं, मुझे बहला फुसलाकर कर लाया गया है। अभी तक किसी भी आरोपित पर कोई कार्रवाई की गई है। जिससे प्रतीत होता है कि अनुसंधानकर्ता लापरवाही बरत रहे हैं, इधर, विपक्षी के लोग केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि इससे पूर्व 21 व 26 मई को एसपी कार्यालय में आवेदन दी थी, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में है हम लगातार तकनीकी अनुसंधान पर काम कर रहे है। जल्द हीं हम दोनों लड़कियों को बरामद कर लेंगे। वहीं केस के अनुसंधानकर्ता को भी बदल दिया गया है, थाना प्रभारी को 7 दिनों के अंदर दोनों लड़कियों को बरामद करने का निर्देश दिया गया है।