केके पाठक के आदेश को पलटा,यूनिवर्सिटी के बैंक खातों से हटी रोक, दो दिनों में पेंशन और वेतन की राशि हो जाएगी जारी

केके पाठक के आदेश को पलटा,यूनिवर्सिटी के बैंक खातों से हटी रोक,  दो दिनों में पेंशन और वेतन की राशि हो जाएगी जारी

पटना- एसीएस केके पाठक के आदेश को शिक्षा विभाग के नए एसीएस ने पलट दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर से लगी रोक हटा ली गई है.सचिव वैद्यनाथ प्रसाद के हस्ताक्षर से पत्र निकला है. अब शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के बंद वेतन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग साफ कर दिया है कि यह निर्देश उच्च न्यायालय के आदेश के पालन के संदर्भ में जारी किया गया है.

बता दें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में एसीएस एस सिद्धार्थ और शिक्षा विभाग के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विश्वविद्यालयों के बजट और शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित वेतन  और वेतन के पैसे जारी करने समेत कई अहम फैसले लिए गए.

शिक्षा विभाग के सचिव ने पत्र में लिखा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सभी विश्वविद्यालय के बैंक खातों का संचालन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है.  न्यायलय के आदेश के संपूर्ण अनुपालन में प्रसंगाधीन प्रत्रों के निर्देशानुसार वापस लिया जाता है. उन्होंने यह भी लिखा कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के वेतन निकासी पर लोक लगाई गई थी. इस आदेश को भी वापस लिया जाता है. लिहाजा इन विश्वविद्यालयों से संबंधित विभागीय आदेशों को वापस लिया जाता है.

बता दें कि आईएएस केके पाठक ने विश्वविद्यालयों के खाता संचालन पर रोक लगा दी थी. शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के बीच गतिरोध चल रहा था. जो अब समाप्त हो गया है. दो दिन के अंदर विवि के पेशन और वेतन के भुगतान कर दिए जाएंगे



Editor's Picks