लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, बिहारशरीफ में डॉक्टरों ने बंद रखा क्लीनिक, निकाला विरोध मार्च, दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, बिहारशरीफ में डॉक्टरों ने बंद रखा क्लीनिक, निकाला विरोध मार्च, दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग

नालंदा- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है.  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कोलकाता में चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता के विरोध में 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है। इसी कड़ी में बिहार शरीफ के चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिक को बंद रखकर विरोध मार्च निकालकर डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । 

विरोध मार्च में शामिल चिकित्सकों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम बनाने, और देश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सभी निवासियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।

चिकित्सकों ने बताया कि जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता पूर्वक घृणित कार्य किए गए हैं । उसे सारा समाज कलंकित है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय


Editor's Picks