कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लालगंज थाना अध्यक्ष निलंबित, प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में एसपी ने किया सस्पेंड, पुलिस महकमें में हड़कंप
कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लालगंज थाना अध्यक्ष निलंबित, प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में एसपी ने किया सस्पेंड
हाजीपुर : पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि लालगंज थाना अध्यक्ष को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अधीनस्थ कर्मियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के एक आवेदक के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के लिए दिनांक 9 जून 2024 को आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदक के द्वारा जब चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया तो वह रद्द किया हुआ था। जिसका कारण थाना द्वारा यह बताया गया कि उक्त व्यक्ति का पता गलत है, जबकि लालगंज थाना के द्वारा ही उक्त व्यक्ति का पूर्व में 24 जनवरी 2022 को चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 लालगंज गोपाल मंडल से कराई गई। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि पूर्व में भी आवेदक के आवेदन को गलत ढंग से रद्द कर दिया गया था।
उक्त आरोप के आलोक में थाना अध्यक्ष लालगंज से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु उनके द्वारा 25 जुलाई 2024 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि लालगंज थाना अध्यक्ष द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में बरती गई लापरवाही एवं अधीनस्थ कर्मचारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को दी है।
बता दें बीते 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में बलि गांव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया था। दो दिनों में दो थाना अध्यक्ष को निलंबित किए जाने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंमप मचा हुआ है।