लालू यादव दिल्ली से पटना के लिए हुए रवाना, बोले- 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

पटना. राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए हैं। पटना जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हटाएंगे।
साथ ही साथ उन्होंने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय मास्टर पर लगे आरोपों पर कहा कि सभी आरोप निराधार है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी द्वारा कार्तिकेय मास्टर का इस्तीफा मांगे जाने पर उन्होंने कहा की सुशील मोदी झूठा है।
बता दें बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पटना पहुंचते ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।