शराबबंदी की ऐसी तैसी : खगड़िया में थाने के पास तमाशा करता रहा नशे के धुत शराबी, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
KHAGARIA : वर्ष 2016 अप्रैल से बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू किया गया है। लेकिन 8 वर्ष बीतने के कगार पर है। फिर भी बिहार में शराब बंदी की धज्जियां उड़ रही है। ताज़ा मामला जिले के गोगरी प्रखंड के गोगरी थाना के पास ही एक शराबी शराब के नशे में धूत शराबी ने करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा।
विडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शराबी किस तरह से आने जाने जाने वाले राहगीरों को परेशान भी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस का एक बार भी इस शराबी के तरफ नजर दिया। शराबी थाने के सामने राहगीरों को परेशान करते रहा।
जब विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गोगरी पुलिस हरकत में आई और शराबी को हिरासत में लिया। और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट
Editor's Picks