बिहार में चरम पर शराब की तस्करी! सब्जी ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल रहा था धंधा, एक तस्कर धराया
कटिहार- शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. वहीं पुलिस भी काफी सक्रियता दिखा रही है. पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर नए नए तरिके इजाद कर रहे हैं. कटिहार में सब्जी ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब तस्करी कता धंधा चल रहा था.
कटिहार उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर से पूर्णिया जा रहे एक पिकअप वैन को पकड़ कर जांच किया तो सब्जी ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा हुआ .
उत्पाद विभाग ने पिकअप भेन से 420 लीटर बियर और 644 लीटर शराब जप्त के साथ साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ,इसकी जानकारी उत्पाद विभाग के अधिकारी दे रहे है .
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks