सुनिए स्वास्थ्य मंत्री जी! कटिहार के सदर अस्पताल में ड्यूटि से गायब रहते हैं डॉक्टर, इलाज के अभाव में मौत के बाद बवाल

सुनिए स्वास्थ्य मंत्री जी! कटिहार के सदर अस्पताल में  ड्यूटि से गायब रहते हैं डॉक्टर, इलाज के अभाव में मौत के बाद बवाल

कटिहार- अपने कारनामों से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाला एक बार फिर अपने करतूत के चलते सुर्ख़ियों में है, हम बात कर रहे हैं कटिहार सदर अस्पताल कि जहां सिस्टम की बेरुखी से एक महिला मरीज मौत के गोद में समा गई। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला के मोहम्मद एस खान अपनी पत्नी मुसरत प्रवीण को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये थे, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन जब सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर साहब नदारत थे। 

परिजनों ने मेडिकल स्टाफ से ऑक्सीजन लगाने को कहा लेकिन फिर भी हालत नहीं सुधरी, मरीज के परिजन रेफर करने की मांग करने लगे, लेकिन डॉक्टर साहब थे नहीं,  रेफर करता कौन, थोड़ी देर बाद खुद ब खुद महिला मुसरत प्रवीण की सांस खत्म हो गई। मौत के बाद मुसरत प्रवीण के परिजन बिफर पड़े, सब लोगों ने मिलकर जमकर बवाल मचाया, परिजनों ने अस्पताल के नाकामियों को गिनाते हुए पुरी घटना बताइ। 

वहीं राजद नेता आशु पांडे ने अस्पताल की खामियों पर बरसते हुए कहा कि सदर अस्पताल में ऐसी घटना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार अस्पताल से जुड़े डॉक्टर कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों की मौत हुई है इसके अलावा अस्पताल को चलाने वाले वरीय अधिकारियों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ता है, उन्होंने सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक को सरकार से हटाने की मांग की।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks