जमुई सांसद अरुण भारती के सामने ही लोजपा (रा) के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, सांसद बोले-जहां चार बर्तन होते हैं वहां ढनमनाहट होती है...

जमुई सांसद अरुण भारती के सामने ही लोजपा (रा) के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, सांसद बोले-जहां चार बर्तन होते हैं वहां ढनमनाहट होती है...

MUNGER : जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर तारापुर पहुंचे। जहां उनके आगमन को लेकर लोक जन शक्ति (आर) की ओर से उल्टा महादेव मंदिर के समीप स्थित लोजपा कार्यलय में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

लेकिन इस मौके पर जिनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हीं को सम्मान नहीं मिलने से सांसद अरुण भारती के सामने ही कार्यकर्ताओं ने शोर शराबा शुरु कर दिया। बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। 

इस मामले में कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि बडे़ नेता सिर्फ छोटे कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करते है। अभी सांसद आए हुए है। सभी बडे़ लोग उनको घेरे हुए है। न उनके पास जाने दिया जाता है और न ही कार्यक्रम में बैठने के लिए जगह ही दी जाती है। वहीं इस मामले में सांसद अरुण भारती ने कहा कि जहां चार बर्तन होते हैं वहां ढन मनाहट होती ही है। आगे से इन बातो को ध्यान में रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। 

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट          

Editor's Picks