रोहतास में पोड़ा के अवैध कारोबार से लाखों के राजस्व की हो रही हानि, लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा असर

ROHTAS : डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रेलवे लाइन से सटे आधा दर्जन गांव के बधार में कच्चे कोयले को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को भारी क्षति हो रही है। रेल अधिकारियों ने भी प्रशासन को पत्र लिख कच्चे कोयले के धुएं से रेल परिचालन पर पड़ रहे असर की बात कही है तथा इस अवैध धंधे पर रोक लगाने की मांग की गई है।
बताया जाता है कि इस अवैध धंधे से जहां एक ओर सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व का चूना लगता है, वहीं इससे निकलने वाले जहरीले धुंए से आसपास के गांव के लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहलेजा, चकिया, मनौरा, मनेरी बिगहा, गरवट बिगहा, रेल गुमटी गंगौली सहित कई जगहों पर पोड़ा का अवैध धंधा काफी अरसे से फल-फूल रहा है। प्रतिदिन 20 ट्रक से अधिक कोयले को जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। पुलिस कई बार छापेमारी तो की लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होते देख इस धंधे से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। हालाकि जिस भूमि में यह धंधा फल फूल रहा है, उन भूमि मालिकों पर भी अबतक कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी पहचान तक नहीं की गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं होना अंचल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है।
पोडा जलाने पर रेलवे अधिकारी भी जिला प्रशासन से आपत्ति जता चुके है। पोडा के कारण रेल चालको को सिग्नल देखने में परेशानी हो रही है। चालक किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका से चिंतित रहते हैं। क्योंकि सुबह और शाम के वक्त कोयला जलाने से निकलने वाला जहरीला धुंआ पहलेजा स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेन चालकों के लिए काफी परेशानी में डाल रहा है। इस कारण जहां ट्रेन धीमी हो जाती है, वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जानकार बताते है कि रोहतास, औरंगाबाद जिला में दो दर्जन उद्योगों के नाम पर कई ट्रक कोयला का आवंटन प्रतिदिन किया जाता है। जिन उद्योग धंधे के नाम पर कोयला का आवंटन होता है , वह पूरी तरह कागजों पर सीमित है। ना तो उद्योग विभाग ना ही वाणिज्य कर विभाग ही उस पर कार्रवाई कर पाया है। जबकि जिला खनन पदाधिकारी कार्तिक कुमार कहते हैं कि पोडा व्यवसाय के खिलाफ समय-समय पर छापेमारी की जाती है। एक सप्ताह पूर्व ही पोडा लदे ट्रकों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे भी अवैध पोडा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट