2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चोरी छिपे मिलते थे, शादी के लिए हुए फरार,रोहतास पुलिस ने प्रेमी युगल को पटना से किया गिरफ्तार

2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चोरी छिपे मिलते थे, शादी के लिए हुए फरार,रोहतास पुलिस ने प्रेमी युगल को पटना से किया गिरफ्तार

कहते हैं प्रेम अंधा होता है. यह उम्र और जाति के बंधन को नहीं मानता है.  प्रेम प्रसंग में शादी के इरादे से फरार प्रेमी जोड़े पटना से गिरफ्तार हुए है ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवई पूरी इलाक़े में छिप कर रह रहे प्रेमी जोड़े को रोहतास पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाने के सहयोग से पकड़ा है .बताया जा रहा है कि बिहार के रोहतास जिला निवासी प्रेमी जय प्रकाश अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ भागकर पटना में छिपकर रह रहा था.रोहतास पुलिस ने प्रेमी ने मोबाइल लोकेशन को खंगालना शुरू किया और पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके से बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में प्रेमी जोड़े बीते 25 सितंबर को रोहतास से फरार हुए थे जिसके बाद नाबालिक के पिता द्वारा स्थानीय थाना में जय प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. आरोप है कि आरोपी जय प्रकाश ने बहला फुसलाकर नाबालिग को झांसे में लिया और शादी की नियत से भगा पटना में रह रहे थे .फिलहाल नाबालिग के बरामदगी के बाद रोहतास पुलिस पटना से दोनो को लेकर रवाना हो गई है.




Editor's Picks