समुद्र में डूबा लग्जरी याट, इंग्लैंड के बिल गेट्स कहे जानेवाले माइक लिंच सहित छह लापता, एक की मिली लाश

समुद्र में डूबा लग्जरी याट, इंग्लैंड के बिल गेट्स कहे जानेवाले  माइक लिंच सहित छह लापता, एक की मिली लाश

DESK : एक साल पहले टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली टूरिस्ट पनडुब्बी 'टाइटेन' रविवार को अटलांटिक महासागर में लापता हो गई थी। टाइटेन पनडुब्बी में एक पायलट और 4 पैसेंजर्स सवार थे। इनमें ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग और पाकिस्तान के बिजनेसमैन शहजादा दाऊद अपने बेटे के साथ मौजूद थे। जिनकी मौत हो गई थी। अब लगभग एक साल बाद फिर वैसे ही घटना हुई है। इस बार मामला इटली के सिसली आइलैंड के पास हुआ है। जहां बीते सोमवार सुबह बेयेसियन नाम का एक लग्जरी याट डूब गया। जिसमें छह लोगों के लापता होने की खबर है। जबकि एक की लाश मिली है। बाकी को बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 184 फीट लंबी याट पर 22 लोग सवार थे। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 10 क्रू मेंबर और 12 पैसेंजर थे। याट के मलबे की पहचान कर ली गई है। यह समुद्र में 50 मीटर की गहराई में मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक याट पर तैनात रसोइए की मौत हो गई है और 6 लापता हैं। 

लापता होनेवाले सभी बड़े बिजनेसमैन

लापता लोगों में ब्रिटेन के मशहूर सॉफ्टवेयर बिजनेसमैन माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी हैना भी शामिल हैं। बिजनेसमैन लिंच की पत्नी एंजेला बैकारेस को बचा लिया गया है। वे डूबे याट बेयेसियन की मालकिन थीं। याट पर मॉर्गन स्टेनली इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्लूमर और उनकी पत्नी भी सवार थे। उनकी भी तलाश की जा रही है। ब्लूमर, लिंच के करीबी दोस्त हैं। कई सालों से लिंच का केस लड़ने वाले उनके वकील भी लापता हैं।

15 लोगों को बचाया गया

इतावली कोस्टगार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 5 बजे तूफान के कारण तेज लहरें उठीं, जिससे टकराकर याट डूब गया। याट सिसली की राजधानी पलेर्मो से करीब 18 किमी दूर लंगर डाले खड़ा था। याट को तूफानों से मुकाबला करने के हिसाब से तैयार किया जाता है, लेकिन यह याट किन हालात में डूबा अभी यह साफ नहीं हो पाया है। 

अस्पताल में भर्ती क्रू मेंबर्स से बात करने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हवाओं के कारण नाव का एक मास्ट (मस्तूल) टूट गया, जिससे याट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

नीदरलैंड के याट ने बचाई 15 की जान

कोस्टगार्ड के अधिकारी ने बताया कि याट के पास ही नीदरलैंड का एक और याट था जिसने 15 लोगों की जान बचाने में मदद की। जिंदा बचाए गए लोगों में एक साल की बच्ची भी शामिल है जिसे उसके माता-पिता के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वैज्ञानिक बोले- ग्लोबल वार्मिंग के कारण डूबा याट

वहीं कुछ लोग इस घटना को ग्लोबल वार्मिग का प्रभाव बता रहे हैं। इतालवी मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ये याट डूबा होगा। वैज्ञानिक ने कहा कि इटली में कई सप्ताह तक भीषण गर्मी पड़ी। अब भयंकर तूफान और बारिश हो रही है। ये ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है। हादसे के वक्त सिसिली के आसपास समुद्र की सतह का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री ज्यादा है। बड़े तूफान आने की ये भी वजह है।

ब्रिटेन का बड़ा नाम हैं माइक लिंच

लापता माइक लिंच (59) को लंबे समय तक ब्रिटेन का बिल गेट्स कहा जाता रहा। उन्होंने 1996 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोनॉमी कॉरपोरेशन की स्थापना की थी। यह कंपनियों के डेटा एनालिसिस करती थी। उनकी कंपनी ने खूब तरक्की की। लिंच का बिजनेस की दुनिया में काफी नाम हुआ। इस वजह से उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून का आर्थिक सलाहकार भी बनाया गया।


Editor's Picks