अपराधियों ने महिला से की 29 हज़ार रूपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई निर्देश दिये थे. बैठक के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय भी एक्शन में आया था. मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी को कई निर्देश दिये गए थे. इसके बावजूद सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

ऐसा ही एक मामला जिले के महनार बाजार में सामने आया है. जहाँ अपराधियों ने महिला से रूपया छीन लिया. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की महिला बैंक से रूपया निकाल कर घर जा रही थी. 

जैसे ही महिला रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंची. पल्सर बाईक पर सवार अपराधियों ने महिला से 29 हज़ार रूपये छीन लिया. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से स्टेशन की ओर चलते बने. घटना की सूचना के बाद महनार थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट