कुत्ते के साथ महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल, पोस्ट पर लोगों ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, कहा- कुत्ते से प्यार करती हैं लेकिन कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या मामले पर चुप हैं.
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक महिला डॉक्टर का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में महिलाओं ने बुधवार आधी रात को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।.इस बीच घटनास्थल पर धरना दे रहें डॉक्टरों पर बाहर से आई एक भीड़ ने हमला कर दिया और यही नहीं जो मिला उसे पीटा, गाड़ियां तोड़ीं और पोस्टर को भी फाड़ दिया.घटना के विरोध में पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. चारों ओर आलोचना हो रही है. ऐसे में सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों किसी ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि -ये महुआ मोइत्रा हैं.
ये अपने कुत्ते का बहुत ख्याल रखती हैं, कुत्ते से प्यार करती हैं लेकिन कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या मामले पर चुप हैं. न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
इस पर कई नीटीजनस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा है कि कहां गयी आपकी नारी सशक्तिकरण , बंगाल में हुई महिला डॉक्टर के साथ विभत्स कृत्य पर आपके मुख से एक शब्द नहीं निकल रहा है. दूसरे यूजर पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि - अरे भाई उसको कुत्तों से लगाव है इंसानो से नहीं, यही अगर किसी कुत्ते के साथ हुआ होता तब ना बोलती..
एक यूजर बालेन्द्र पाल सिंह ने लिखा है कि भाई ये अलग ही नस्ल के कु*त्ते होते है. बहुत से "अंग" और "गुण" इनके हब्शियो जैसे होते हैं.. बाकी ज्यादा क्या लिखूं , सुधि पाठक खुद समझ जाएंगे.
बहरहाल पश्चिम बंगाल की राजधानी में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में महिलाओं ने बुधवार आधी रात को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस बीच घटनास्थल पर धरना दे रहें डॉक्टरों पर बाहर से आई एक भीड़ ने हमला कर दिया और यही नहीं जो मिला उसे पीटा, गाड़ियां तोड़ीं और पोस्टर को भी फाड़ दिया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला.
दूसरी ओर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध प्रदर्शन ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब बाहरी लोगों के एक समूह ने जबरन अस्पताल परिसर में प्रवेश किया. फिर कुछ अज्ञात युवकों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने कथित तौर पर फर्नीचर तोड़ दिये और मीडियाकर्मियों पर हमला किया. इसके बाद पूरे कोलकता में इसका प्रकर विरोध हो रहा है . ऐसे में महुआ का वीडियो लोगों के जले पर नमक छिड़क रहा है.