लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका

राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रशासन ने अभी तक एक मौत की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा बताया गया मौके पर sdrf एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है 12 से 13 लोगों को बाहर निकल गया है जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और अभी अंदर कई लोग फंसे हुए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

REPORT - MD. ASIF KHAN

Editor's Picks