हाजीपुर में तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से DJ में उतरा करंट, इन 9 कांवरियों की हुई मौत, कई झुलसे, लोगों का फूटा आक्रोश
हाजीपुर - जिले में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. रविवार की रात पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 8 कांवरियों की हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. जहां रविवार की रात कांवरियों का झुंड पहलेजा घाट से तीसरे सोमवार पर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल भरने जा रहा था.
कांवरियों का जत्था जेठुई गांव से आधा किलोमीटर दूर हीं बढ़ा था कि एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार की संपर्क में आ गया और इसकी चपेट में कांवरिओं का जत्था आ गया.
करंट लगने से 8 कांवरियों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई और छह झुलस गए. आनन फानन में करंट से झुलसे कांवरियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी मृतक जेठुई गांव के बताए जा रहे है.
मृतकों में जेठुई गांव के रवि कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, आशीष कुमार बताए जा रहे हैं.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से घटना घटी है. विभाग को पहले हीं सूचित किया गया था. घटना के बाद भी विजली विभाग को फोन किया गया लेकिन किसीने फोन नहीं उठाया. अगर समय से बिजली विभाग के कर्मी पहुंच जाते तो कई लोगों की जान बच जाती.
स्थानीय लोग बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. लोगों ने जमकर हंगामा किया. और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर दिया . घटना स्थल पर पर पांच थानों की पुलिस पहुंच गई थी . समझाइश के बाद लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल जाने दिया.
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार