प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के लिए दो संदिग्ध को उठाया

मुज़फ्फरपुर. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में मुज़फ्फरपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है. मुजफ्फरपुर एसएससी राकेश कुमार के निर्देश पर छह विशेष टीम का गठन किया गया है जो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी बीच एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा गठीत विशेष टीम ने संदेह के आधार पर मुजफ्फरपुर के दो प्रॉपर्टी डीलर को उठाया है जिससे पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. मुजफ्फरपुर में गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार चार बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. इसमें मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य बॉडीगार्ड और एक वकील का उपचार चल रहा है.
एक साथ ही पांच लोगों को गोली मारने की इस घटना के बाद अब पुलिस ने अपराधियों पकड़ने को एक चुनौती के रूप में ले रखा है. घटना के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के बाद घटनास्थल पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, टाउन डीएसपी राघव दयाल, डीसीपी ईस्ट मनोज पांडे सहित तमाम अधिकारी पहुंचे थे और जांच जारी है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर छह विशेष टीम का गठन किया गया है जो मुजफ्फरपुर से लेकर अन्य जगह तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले का मुजफ्फरपुर पुलिस उद्भेदन कर लेगी. वहीं मामले में पहले ही सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
राजनेताओं ने सुशासन पर दागे सवाल : वहीं, आशुतोष शाही सहित तीन लोगों की हत्या के बाद मुजफ्फरपुर में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है. हत्याकांड के बाद मुजफ्फरपुर में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों पर सवाल उठाया है. नेताओं ने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष सहित के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की.
वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी मृतक प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे. परिजनों से मिलने के बाद पूरे मामले को लेकर उन्होंने निष्पक्ष जांच को लेकर मांग कर दी. वहीं, विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 में भी मुजफ्फरपुर के बीचों बीच कल्याणी चौक पर पड़ने वाले एक जमीन के कारण पूर्व मेयर समीर कुमार की अत्याधुनिक हथियार से इसी घटनास्थल के पास हत्या कर दी गई थी और उसके बाद अब शहर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की भी हत्या उसी जमीन के कारण कर दी गई है जिसमें एक बड़े सरगना की संलिप्तता सामने आ रही है.