पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही दो शातिर चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एन्ड ऑर्डर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 93 नंबर गेट आईटीआई कॉलेज के पास पुलिस द्वारा लगाए चेकिंग अभियान में तलाशी के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, तलाशी में इन शातिर चोरों के पास से चोरी की दो लैपटॉप, एक स्कूटी, तीन मोबाइल, गृह भेदन में इस्तेमाल किये जाने वाला औजार,मास्टर चाभी ,एक देसी कट्टा ,दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
वहीं पुलिस कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि तीसरा अपराधी गोलू गैंग का मुख्य सरगना है। जो पुलिस को देख फरार हो गया है। सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। अपराधी बाइक चोरी, गृह भेदन और छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस फरार गैंग के मुख्य सरगना गोलू की तलाश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट