दे दे प्यार दे, प्यार दे रे हमें प्यार दे... महिला एसडीओ का नाम लेकर जेई ने गाया गाना, वीडियो वायरल को होने के बाद हुआ सस्पेंड

महिला एसडीओ का नाम लेकर ठूमके लगाने को लेकर जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। जेई की इस हरकत का वीडियो भी वायरल हुआ था।

दे दे प्यार दे, प्यार दे रे हमें प्यार दे... महिला एसडीओ का

N4N Desk - महिला एसडीओ का नाम लेकर जेई ने अपने कर्मियों के सामने दे दे प्यार दे गाना गाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। यहां तक यह वीडियो उस महिला अधिकारी के पास भी पहुंच  गया। जिसके बाद महिला एसडीओ की शिकायत पर आशिक मिजाज जेई को संस्पेंड कर दिया गया।

यह पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर जिले से  जुड़ा है। जहां बीते 8 अप्रैल को बुलंदशहर से बिजली विभाग के दर्जन भर से अधिक जेई प्रदर्शन के लिए लखनऊ गए थे. सभी एक प्राइवेट बस में सवार होकर रवाना हुए थे. इस दौरान बस में बिजली कर्मचारियों ने 'दे दे प्यार दे...' गाने पर डांस किया। इसी गाने पर बस में मौजूद जेई संजीव कुमार ने भी ठूमके लगाए और जोश में उन्होंने गाने के साथ महिला अफसर का भी नाम ले लिया।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बस में 'दे दे प्यार दे' गाना बजता है, एक जेई सीट से उठकर डांस करने लगता है. फिर वह जेई संजीव को भी खींच लेता है और दोनों डांस करने लगते हैं। इसी बीच संजीव महिला एसडीओ का नाम लेकर हाथ उठाकर डांस करने लगता है। जेई की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया।  जब महिला एसडीओ को भेज दिया। वीडियो देखते ही महिला एसडीओ गुस्सा हो गई और उन्होंने विभाग के एमडी से शिकायत की।

Nsmch

महिला एसडीओ ने बताया कि मुझे वॉट्सऐप पर एक वीडियो मिला है। इसमें जेई संजीव कुमार ने सभी कर्मियों के सामने मेरा नाम लेकर 'दे दे प्यार दे' गाना गाया। यह वीडियो मेरे परिचितों के बीच भी वायरल किया गया, जिससे मेरी मानहानि हुई है। ऐसे में जेई के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

शिकायत मिलने के बाद एमडी यानी प्रबंध निदेशक ने जांच के लिए एक टीम गठित की, जिसने उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में जेई संजीव को दोषी पाया गया और फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, महिला एसडीओ और जेई संजीव दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं। संजीव महिला एसडीओ के अधीनस्थ जेई है। 



Editor's Picks