नकली नोटों के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 26 लाख करेंसी, प्रिंटर समेत तीन कारोबारी गिरफ्तार

नकली नोटों के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,  26 लाख करेंसी, प्रिंटर समेत तीन कारोबारी गिरफ्तार

SITAMADHI : सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है नेपाली करेंसी एवं भारतीय करेंसी समेत तीन करोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के भादियन निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र अवनीत कुमार और श्याम बाबू चौधरी के पुत्र विकास कुमार एवं पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर  निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र सुशील महतो के रूप में की गई है। 

मामला पुपरी थाना क्षेत्र की है जहां बड़े पैमाने पर नकली नोट की छपाई कर बाजार में सप्लाई करने का काम किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कारोबार का भंडा फोड़ किया है।उक्त घटना में पुलिस ने रुपए छापने वाले मशीन, प्रिंटर , 5 मोबाइल एवं एक बलेनों कार सहित 26 लाख 9 हजार 5 सौ रुपए  बरामद किया गया है। 

जब्त करेंसी में भारतीय करेंसी 3250 एवं नेपाली करेंसी 3000 रुपए बरामद किए गए है। वही जाली नोट 18 लाख तीन हजार पांच सौ  जप्त किया गया है। उक्त मामले की जानकारी पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया वही उन्होंने बताया की प्राथमिकी  दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

REPORT - AVINASH KUMAR

Editor's Picks