पारिवारिक विवाद में शख्स ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने की दी धमकी, बीच सड़क पर नंग-धड़ंग होकर लगाई दौड़, महिला सिपाही से की बदसलूकी

SAMASTIPUR : जिले के नगर थाना क्षेत्र के 12 पत्थर मोहल्ले में बुधवार की सुबह पारिवारिक विवाद में पति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 12 पत्थर निवासी मंटू शाह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दे रहा था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद पाया और मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी।
पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस टीम 112 को दिया। सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच अंदर से पत्थर फेंकने लगा। आसपास के लोग और पुलिस भी सकते में आ गए और अतिरिक्त फोर्स बुलाने को लेकर फोन किया गया। अतिरिक्त बल आते ही पुलिस ने पड़ोस के घर से होते हुए छत के रास्ते हंगामा कर रहे मंटू शाह के घर में प्रवेश किया। जहां नग धडंग अवस्था में मंटू शाह को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा और थाने ले जाने के लिए गेट खोला गया। लेकिन पुलिस से छूट कर वह सड़क पर भागने लगा।
भागने के दौरान कई महिला राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और उसके साथ बदतमीजी कर गलत हरकत करने लगा जो सामने मिला उसे पीट दिया। हाई वोल्टेज ड्रामा देख महिला पुलिस भाग रही थी। लेकिन उससे भी नहीं बक्शा। उसके साथ ही बदसलूकी करने लगा। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ तमाशबिन बनी रही। पुलिस के पसीने छूटते रहे।
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों के द्वारा उसे पकड़ा गया और उसके हाथ पैर बांधकर उसे थाने ले जाया गया। घंटों यह ड्रामा 12 पत्थर चौक पर चला रहा। हालांकि पुलिस पदाधिकारी और आसपास के लोग मंटू शाह के द्वारा किए गए महिलाओं के साथ हरकत से शर्मसार हैं। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि मेडिकल के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले शख्स की मानसिक स्थिति के बारे में चिकित्सकों की क्या रिपोर्ट आती है।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट