वीटीआर में 24 घंटे में आदमखोर बाघ ने ली दूसरी जान, सुबह-सुबह एक व्यक्ति पर किया हमला

BAGHA : बगहा के वीटीआर में आदमखोर बाघ ने ली एक और जान ले ली है। यहां गोबर्धना थाना के डुमरी गांव का एक व्यक्ति सुबह सरेह में शौच करने गया, जिसे बाघ ने पकड़ लिया। जब तक लोग उसे बचा पाते, तब तक बाघ के हमले के कारण व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। बाद में मृत व्यक्ति का शव लेकर  ग्रामीण गांव पंहुचे। 

एक दिन पहले ही एक बच्ची को बनाया था शिकार

गोबर्द्धना थाना के सिंगाही गांव में बुधवार की देर रात एक झोपड़ी में घुसकर आदमखोर बाघ ने 12 की बच्ची को अपना शिकार बना लिया। झोपड़ी से खींचकर बच्ची को गन्ने के खेत में ले गया। बच्ची का शव गन्ने के खेत से परिजनों ने बाहर निकाला। मृतका की पहचान सिंगाही गांव निवासी रमाकांत मांझी की पुत्री बगड़ी देवी के रूप में हुई है।

बाघ ने 9 महीने में ये 8वां शिकार किया है। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। वन विभाग की 400 लोगों की टीम 25 दिनों से बाघ को पकड़ने में लगी है। हाल ही आमदखोर बाघ ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। वहीं इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की रेस्क्यू टीम बाघ को खोजने में जुटी हुई है