मनीष ठाकुर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, 21 जुलाई को की गई थी हत्या, मर्डर से पहले अपराधियों ने की थी रेकी
कटिहार में पुलिस ने मनीष मर्डर मिस्ट्री का बड़ा खुलासा किया है.. प्रॉपर्टी डीलर मनीष को 21 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था, प्रॉपर्टी डीलर मनीष की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उनके परिजन राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे. अब पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया है .जबकि एसपी जल्द अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.
स्थल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के पास 21 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर की हत्या कर दिया था.ये हत्या तब हुई थी जब मनीष अपने कर्मी के साथ मोटरसाइकिल से साइट देखने के लिए जा रहे थे,.इस घटना से पूरे जिला में सनसनी मचा हुआ था और सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता पुलिस पर इस मामले के उद्वेदन के लिए दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाल कर और 40 से अधिक लोगों से पूछताछ कर इस घटना में शामिल चारों अपराधियों की पहचान कर लिया है, जिसमें पुलिस ने मनीष को मौत के घाट उतारने वाले शूटर दीपक कुमार श्वेताब को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल पिस्टल दो जिंदा कारतूस, घटना के समय इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है.
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्या की वजह जमीनी विवाद है . साल 2023 में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के वर्णवाल चौक पर राजेश यादव की हत्या हुई थी और इस हत्याकांड में मृतक मनीष ठाकुर भी आरोपी था जो फिलहाल बेल पर था. अब जो बातें सामने आई है मृतक राजेश यादव का मौसेरा भतीजा स्वर्णदीप उर्फ योग बाबा ने ही इस हत्याकांड की पूरी कहानी रची थी. दरअसल स्वर्णदीप ही राजेश यादव के तमाम जमीन का डीलिंग करता था इसीलिए राजेश यादव की मौत के बाद एनएच से जुड़े कीमती जमीन के एक बड़े हिस्से पर मनीष ठाकुर के कब्जे से वह परेशान था, इसलिए स्वर्णदीप ने इस घटना की साजिश रचते हुए मूल रूप से अररिया जिला के फुलखाहा थाना के रहने वाले दीपक कुमार श्वेताब को रूपया और जमीन का लालच देकर प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर की हत्या करवाया था.
एसपी जितेंद्र कुमार ने खुलासा में यह भी कहा की घटना के समय स्वर्णदीप हीं मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि दीपक मोटरसाइकिल पर बैठकर गोलियों से भून कर मनीष को मौत के घाट उतार दिया था, इस मामले में चारों आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिये तीन दिन पहले से मनीष की रेकी कर रहे थे और पूर्णिया में बैठकर हत्या के फूल प्रूफ प्लानिंग के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल इस मामले में शूटर दीपक की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि तीन अन्य अब तक फरार है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
कटिहार के बहु चर्चित मनीष ठाकुर हत्याकांड के खुलासा में शूटर की गिरफ्तारी निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है लेकिन जमीनी विवाद के कारण लगातार कटिहार में हुए कई हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी है क्योंकि जमीन के लिए जान जाने का यह सिलसिला अगर जारी रहे तो पुलिस पर सवाल तो उठेंगे ही.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह