Snake in atm एसबीआई के एटीएम में घुसा पांच फीट का कोबरा, पैसे निकालने आए लोगों में मचा हड़कंप
Snake in atm - SBI के एटीएम में अचानक कोबरा सांप घुस गया, जिसे देखते पैसे निकालने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

Patna - पटना के एटीएम में पैसे निकालने जाएं तो न सिर्फ साइबर ठगों से सावधान रहें, बल्कि आसपास अच्छे से छानबीन कर लें, क्योंकि हो सकता है पास में ही जहरीला कोबरा सांप बैठा हुआ हो।
पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एसबीआई के एटीएम में तब हड़कंप मच गया, जब वहां के गार्ड ने अंदर पांच फीट के गेहूंअन सांप को देखा। गार्ड ने तुरंत एटीएम के गेट को बंद कर दिया।
जिसके बाद गार्ड ने स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद सांप को पकड़ा। इस दौरान एटीएम से पैसों की निकासी बंद रही। गार्ड ने लोगों को सांप के पकड़े जाने तक एटीएम से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान पैसे नहीं निकाल पाने के कारण लोग परेशान भी दिखे। लोगों ने बताया कि उन्हें फिलहाल दूसरे एटीएम से पैसा निकालना पड़ा।
मैनेजर ने दी सलाह
एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सांप को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। पश्चिम दरवाजा के आसपास खाली जगह होने के कारण और बरसात के मौसम में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। प्रबंधक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
गार्ड बोला अचानक सांप पर नजर पड़ी, हम डर गए
एटीएम के गार्ड ने बताया कि वह एटीएम के अंदर ड्यूटी दे रहे थे। इसी क्रम में लगभग दोपहर के ढाई बजे एटीएम के नजदीक अचानक एक सांप पर हमारी नजर पड़ी।
उन्होंने तुरंत एटीएम के बाहर निकलकर एटीएम के गेट को फिलहाल पैसा निकासी करने वाले लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसबीआई शाखा प्रबंधक गुलजारबाग को दी।