विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित की गई कई कार्यक्रम, जागरूकता अभियान चलाकर दी सेवन से होनेवाली बीमारियों की जानकारी
GOPALGANJ : जिले के सदर अस्पताल परिसर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले डॉ भरत कुमार ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगो लोगो की जांच की। साथ ही नशा से दूरी बनाने के लिए लोगो से अपील की वही राज्य स्वस्थ समिति द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर शपथ लिया गया की नशा ना करेंगे और अनाही करने देंगे।
दरअसल सदर अस्पताल में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। इस दौरान सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि जो लोग भी तंबाकू का सेवन करते हैं वे अभी से ही इसे छोड़ दीजिए। तंबाकू गंभीर बीमारी का कारण बनता है और एक दिन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। इसलिए खुद तो तंबाकू का सेवन छोड़े ही दें>
साथ में अगर घर या परिवार में भी कोई तंबाकू का सेवन करते हैं तो उन्हें भी इस लत से छुटकारा दिलवाइए। यदि हम तंबाकू का सेवन करना छोड़ देते हैं तो पर्यावरण की सुरक्षा अपने आप में हो जाती है। लोग खैनी, पान और गुटखा खाकर जहां-तहां थूकते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। दूसरी तरफ बीड़ी, सिगरेट आदि पीकर धुआं छोड़ते रहते हैं। इससे भी पर्यावरण का नुकसान होता है। अगर लोग इन चीजों को छोड़ देंगे तो पर्यावरण की सुरक्षा खुद-ब-खुद हो जाएगी। साथ में सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन जाता है तंबाकू। साथ ही इसमें मौजूद निकोटिन लोगों की भूख व प्यास को मार देती है। इस कारण लोग अन्य गंभीर बीमारियों की भी चपेट में आ जाता है।
REPORT - MANAN AHMAD