शादीशुदा महिला और दो बॉयफ्रेंड, होटल के कमरे में दो प्रेमियों के हो रहा था गंदा काम , तभी आ गया पति, फिर…
यूपी- पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है, लेकिन जब भरोसा टूटता है तो रिश्तों में दरार आ जाती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज जिले में सामने आया है. एक डॉक्टर की बीबी एक होटल में पहुंची. वहां पहले से ही दो लोग मौजूद थे. ये दोनों कोी और नहीं कथित तौर पर डॉक्टर साहब के पत्नी के प्रेमी थे. दरअसर चिकित्सकमहोदय को पहले से हीं अपनी पत्नी पर शक था सो वे रंगे हाथ उसे पकड़ना चाहते थे.
डॉक्टर साहब की पत्नी को होटल पहुंचे कुछ देर हुआ था कि खुज चिकित्सक महोदय पहुंच गए और अपनी पत्नी को उसके दो प्रेमियों के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों रंगरलियां मनाते पकड़ लिया. इस घटना के बाद डॉक्टर पति और उसके परिजनों ने पत्नी और उसके दोनों प्रेमियों की जमकर कूटाई की.
इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची महिला और उसके दोनों प्रेमियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. दोनों प्रेमियों को शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने अनुसार पति अपनी पत्नी पर काफी समय से नजर रख रहा था. महिला डॉक्टर दो युवकों के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया.पति ने बताया कि उसका विवाह 2013 में हुआ था. उसकी पत्नी के युवकों से नाजायज संबंध थे. पति ने कहा कि उसने पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया. समझाने पर पत्नी ने ससुरालवालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. लगभग एक साल पहले महिला अपने ससुराल छोड़कर कहीं और रहने लगी थी. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.