Bihar Crime News : पटना पुलिस ने 45 लाख रूपये मूल्य का नशीला पदार्थ किया जब्त, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ 45 लाख रूपये का नशीला पदार्थ पुलिस ने जब्त किया है. वहीँ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : पटना पुलिस ने 45 लाख रूपये मूल्य का नशीला
45 लाख का हेरोइन बरामद - फोटो : ANIL

PATNA : पटना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कई इलाकों में इस खेप को खपाने की बात सामने आई है जिसकी बाजारों में कीमत ₹45 लाख मूल्य आंका गया है। साथ ही दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में  गुप्त आसूचना के आधार पर बेऊर थाना क्षेत्र में पटना पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई में सॉलिड स्मैक, हेरोइन की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। पटना जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के इस खेल पर पटना पुलिस की पैनी निगाह है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देशन में बेऊर थाने की पुलिस द्वारा बेऊर थानांतर्गत साईचक स्थित एक मकान में छापेमारी कर दो अभियुक्तों संतोष प्रसाद और अमन कुमार को गिरफ्तार  किया  गया। 

दोनो से पूछताछ के उपरांत तलाशी में 250 ग्राम कट सॉलिड पत्थर जैसा, 240 ग्राम डस्ट जैसा, 100 ग्राम शुद्ध गोल्ड स्मैक, 240 ग्राम कट पोलीथीन सहित वजन करीब 870 ग्राम स्मैक एवं ₹ 80,000/- नकद बरामद किया गया। इसमें हेरोइन सहित अन्य मिलाने का पदार्थ एवं केमिकल शामिल हैं। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹45 लाख आँकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त नशीले पदार्थ को लाकर उसमें मिलावट (परिष्करण) कर बिक्री का कार्य करते थे। सप्लाई चैन में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान एवं उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट