नवादा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने दहेज़ के लिए हत्या का लगाया आरोप
NAWADA : जिले के वारसलीगंज प्रखंड के चदीपुर मकनपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने निकल कर आया है। जहां मृतका की पहचान अजय सिंह की 30 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है। परिजन के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ससुराल वाले के द्वारा जहर देकर हत्या की गई है। हत्या में पति सहित ससुराल वाले अन्य लोग शामिल है। पुलिस ने मृत अवस्था में शव को बरामद किया है।
बताया गया की 13 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से आरती की विवाह की गई थी। इसके बाद दहेज को लेकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे और दहेज के लिए ही हत्या कर दिया गया है। मृतक के परिजन ने कहा कि पति लगातार 13 साल शादी के बाद प्रताड़ित किया करता था। कभी-कभी पैसा भी मांगा करता था। पैसा दे भी देते थे। लेकिन धीरे-धीरे डिमांड बढ़ता चला गया।
बहन के द्वारा फिर पैसा नहीं मांगा गया। जिसके कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतका को एक बेटा और एक बेटी भी है। महिला की मौत के बाद ससुराल वाले सभी लोग घर बंद करके भाग गए थे। मौके पर पहुंच कर पुलिस में घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करके मृतक की शव को बाहर निकाला है। वारसलीगंज की थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि इस पूरे मामले पर आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मृतक की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले सौंप दिया गया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट