नवादा में नहर में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम

नवादा. जिले के चंडीपुर गांव में नहर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना मंगलवार की देर शाम की है. मामले की जानकारी देते हुए चंडीपुर ग्रामीण सह कांग्रेसी कार्यकर्ता श्यामकिशोर सिंह ने बताया कि मुंद्रिका सिंह का 45 बर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह नहर की तरफ शौच के लिए गया था. इस दौरान पैर फिसलने से नहर में डूब गया, जिसे उसकी मौत हो गयी है.
बताया जाता है कि आसपास कोई व्यक्ति के नहीं रहने से व्यक्ति गढ्ढे में डूब गया. इस बीच 10 बजे दिन से लापता युवक के परिजन काफी खोजबीन की. तब किसी ने नहर के गड्ढे में पानी की सतह पर शव देखकर शोर मचाया. तब लोगों द्वारा शव को पानी से बाहर निकाला गया.
घटना बाद युवक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक काफी नेकदिल इंसान था. गांव में कभी किसी से झगड़ा झंझट नहीं किया करता था.