शराब के कारोबार में लिप्त पाए गए पीएचईडी के लाखों कमाने वाले इंजीनियर

BHAGALPUR :  अभी तक आपलोग शराब माफिया या व्यवसायी कोई क्रिमिनल तत्व के लोग हुआ करते थे लेकिन जब एक अधिकारी का नाम शराब व्यवसायी मे आने लगे तो आप क्या कहिएगा। जी हां भागलपुर जिला के  जोगसर थाना ने गुप्त सूचना  के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार  के आवास पर भारी मात्रा मे शराब बरामद हुआ है।  

वहीं मौके पर से पुलिस के द्वारा  प्राइवेट गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान को पकड़ा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि यह गार्ड कई वर्षो से यहां गार्ड की नौकरी करते आ रहा था। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मेरे आवास में यह अंग्रेजी शराब कहां से आया मुझे कुछ भी पता नहीं है।