मुंगेर के दलित बस्तियों में मंत्री संतोष सुमन ने चलाया जन संपर्क अभियान, एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह को भारी मातों से की विजयी बनाने की अपील
MUNGER : चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी दी। इसी दौरान एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगने बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन पिछड़ा- अतिपिछड़ा जाति के वोटरों को लामबंद करने के लिए मुंगेर में दलित बस्तियों का दौरा किया।
महादलित बस्तियों का दौरा करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करने के क्रम में उन्होंने ने कहा की तीन चरणों में जिन इलाकों में मतदान हो चुके हैं। उन इलाकों से रुझान सामने आ गए है। उन इलाकों में एनडीए गठबंधन भारी मतों से जीत रहा है।
मंत्री ने कहा की विगत चुनाव में बिहार में 40 सीटों में से 39 सीट एनडीए ने जीता था। इस बार 40 में से 40 एनडीए गठबंधन जीतने जा रही है। इसी बात को लेकर हम दलित भाईयों को लामबंद करने के लिए महा दलित बस्तियों का दौरा कर रहे है। अपने दलित भाईयों को ये समझाने कि कोशिश कर रहे है कि बिहार में विकास करवाना है तो केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट