सामाजिक समरसता संकल्प सभा में पहुंचे मंत्री संतोष सुमन, कोटेश्वर धाम समिति ने किया सम्मानित
GAYA : सामाजिक समरसता संकल्प सभा सह सम्मान समारोह में कोटेश्वर धाम पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन का जोरदार स्वागत किया गया। यह सम्मान समारोह कोटेश्वर धाम समिति के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें कोटेश्वर धाम के संस्थापक आदित्य कृष्णा गिरी सहित समिति के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा नीतीश कुमार को अभिभावक के रूप में कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो सभी के अभिभावक है। लेकिन जहाँ तक सुरेंद्र यादव का सवाल है तो उन्हें भी कहीं ना कहीं असहजता महसूस हो रही है और वह भी जांच से हताश हो गए हैं।
वहीं उन्होंने लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को लेकर दरवाजा खुला रहने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दरवाजा खोलने की जहां तक बात है तो हम लोग एनडीए के सरकार में पूरी तरह सहज महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भी इस गठबंधन में सहज महसूस कर रहे हैं। जहां तक दरवाजा खुला रहने की बात है तो वह दरवाजा जंगल की ओर जाएगा।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट