बिहारशरीफ में जल जीवन हरियाली के तहत मंत्री श्रवण कुमार ने किया पौधारोपण, कहा वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगाये जायेंगे 5 करोड़ पौधे

बिहारशरीफ में जल जीवन हरियाली के तहत मंत्री श्रवण कुमार ने किया पौधारोपण, कहा वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगाये जायेंगे 5 करोड़ पौधे

NALANDA : बिहारशरीफ के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है।   

उन्होंने कहा की बिहार में इस वित्तीय वर्ष में 17 प्रतिशत हरियाली परत प्राप्त करने के लिए 5 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सत्ता संभाली थी तो 9 प्रतिशत ही हरियाली परत थी, जो अब बढ़ कर 16 प्रतिशत हो गया है।  

उन्होंने कहा कि बिहार में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत 15 करोड़ पौधारोपण किया गया है जो इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ हो जाएगा। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट चंद्रभानु कुमार एवं उमेश कुमार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे।    

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks