SVU Raid: डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट का छापा, जहानाबाद से 75 लाख नकद बरामद, 1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप, FIR दर्ज
SVU Raid: डीएसपी संजीव कुमार के जहानाबाद स्थित आवास से ₹75 लाख नकद जब्त किए गए हैं...

SVU Raid: जहानाबाद के डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. SVU ने एक साथ उनके तीन ठिकानों- पटना स्थित आलीशान कोठी, जहानाबाद में सरकारी आवास, और खगड़िया के नेक्टर अस्पताल में छापेमारी की. डीएसपी संजीव कुमार के जहानाबाद स्थित आवास से ₹75 लाख नकद जब्त किए गए हैं.
खगड़िया में स्थित नेक्टर अस्पताल की बिल्डिंग डीएसपी संजीव कुमार की है, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा था. यहां सुबह 8 बजे से ही 10 से अधिक अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. टीम ने डीएसपी से जुड़े कई जमीन खरीद के कागजात और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.
पटना स्थित उनकी आलीशान कोठी पर भी SVU की टीम ने छापेमारी की है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी संजीव कुमार पर ₹1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है, जो उनकी आय से कई गुना ज्यादा है.
इस मामले में डीएसपी के खिलाफ जहानाबाद में FIR दर्ज की गई है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट को शक है कि संजीव कुमार ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति जुटाई है. जांच अधिकारी उनके बैंक खातों, जमीन के कागजातों और अन्य संपत्तियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई ट्रक संचालन से संबंधित सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कड़ी नीति को दर्शाती है.
रिपोर्ट- अमित कुमार