भागलपुर में आपसी विवाद में बदमाशों ने की महिला की हत्या, परिजनों में पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोप

BHAGALPUR : जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बलवाटोला में 75 वर्षीय महिला सुमित्रा देवी की हत्या जमीन विबाद में गले दबाकर कर दी गई।  वहीं घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने विपक्षी से पुलिस की मिलीभगत कर हत्या काआरोप लगाया है। 

परिजनों का कहना था कि मधुसुदनपुर पुलिस को पूर्व में भी आवेदन दिया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बस सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन पुलिस के द्वारा दिया जा रहा था। 

सूचना पर पहुंची मधुसुदनपुर और ललमटिया थाना पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं महिला की भाभी मीना देवी ने हत्या का आरोप राधे यादव, रेखा देवी वहीं आरोपी के दो पुत्रों पर लगाया है। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट