BIG BREAKING : छपरा में फाइनेन्स कंपनी में बदमाशों ने लूटे 10 लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

CHAPRA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
ताज़ा मामला गरखा थाना क्षेत्र के चिरांद रोड में सामने आया है। जहाँ बेख़ौफ़ बदमाशों ने फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में 10 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में जहाँ हड़कंप मच गया है। वहीँ मौके पर पहुंची जाँच में जुट गयी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की अपराधी दिनदहाड़े कंपनी के कार्यालय में घुसे और 10 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।