नदी में मिला गायब बच्ची का शव, परिजन लगा रहे है अपहरण कर हत्या का आरोप
नालंदा - चंडी थाना क्षेत्र के जसमत बिगहा गांव में गुरुवार की शाम से गायब मासूम का शव नोनाई नदी में शुक्रवार को उपलाया हुआ मिला । परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा रहे है । मृतका सत्येन्द्र कुमार की छह वर्षीय पुत्री सुप्रिया भारती है ।
पिता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम पांच बजे बच्ची घर के पास खेल रही थी । खेलते खेलते बच्ची अचानक गायब हो गयी। देर शाम तक बच्ची की खोजबीन किया लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया।
आज नोनाई नदी में उसका शव उपलाया मिला। करीब पांच दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति पप्पू महतो से झगड़ा हुआ था इस वक्त उसने बर्बाद कर देने की धमकी दिया था । इस कारण से वह बच्ची का अपरहण का नदी में फेंक दिया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई ।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय