स्कूल की जांच करने वाले अफसर को बना लें बंधक...बाकि हम सलट लेंगे ! KK पाठक के आदेश को BJP विधायक ने दी खुली चुनौती, मचा हड़कंप
MOTIHARI: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को अब खुली चुनौती मिलने लगी है. सत्ताधारी विधायक ही खुले तौर पर मैदान में उतरने लगे हैं. भाजपा के एक विधायक ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि अगर जो भी अधिकारी या कर्मी आपके विद्यालय की जांच करने जाता है, उसे बंधक बना लें. बंधक बनाकर हमें जानकारी दें, हम सलट लेंगे.
मोतिहारी के गोविन्दगंज से भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के भीषण गर्मी में बच्चे स्कूल में नही रहेंगे लेकिन शिक्षक उपस्थित रहेंगे के आदेश पर भड़क गए हैं. उन्होंने अपने विस क्षेत्र के सभी शिक्षकों से कहा है कि बच्चों की छुट्टी के बीच कोई भी अधिकारी स्कूल का निरीक्षण करने आते हैं तो उसे बंधक बना बनाकर रखें ।विधायक के इस आह्वान के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । विधायक ने कहा है कि अधिकारी एसी में बैठकर फरमान जारी कर रहे है. भीषण गर्मी सिर्फ बच्चो को ही नही लगती । शिक्षक भी गर्मी से रोज बेहोश हो रहे हैं. ऐसे में अगर कोई भी अधिकारी शिक्षकों की जांच करने पहुंचे तो शिक्षक अधिकारी को बंधक बनाकर विधायक को सूचना दें.
विधायक के फरमान से जहां शिक्षकों में खुशी है, वहीं जांच अधिकारी डरे हुए हैं. आखिर अधिकारी किसके आदेश को मानें. जांच नही करेंगे तो वरीय अधिकारी वेतन बंद कर देंगे ।अगर जांच करेंगे तो बंधक बनना होगा .गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सीएम का आदेश चलेगा. यहां के के पाठक का आदेश नही चलेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का आदेश कि भीषण गर्मी में बच्चे स्कूल नही जाएंगे लेकिन शिक्षक उपस्थित रहेंगे. विधायक ने कहा कि विधानसभा के सभी शिक्षकों को मैंने निर्देश दिया है कि स्कूल की जांच करने कोई भी अधिकारी पहुंचे तो उसे बंधक बना कर उन्हें सूचना दें. उस अधिकारी से विधायक जी खुद सलटेंगे.विधायक ने कहा कि शिक्षक उपस्थिति की जांच के नाम पर उगाही करने वाले अधिकारी बख्शे नही जाएंगे । वहीं, शिक्षकों से विधायक ने अपील भी किया कि स्कूल खुलने पर शिक्षक बच्चो को एक दो घंटा बढ़ाकर पढ़ायें ।शिक्षा बहुत जरूरी है । विधायक ने कहा कि यहां सीएम का आदेश चलेगा । यहां के के पाठक का फरमान नही चलेगा.जब स्कूल में बच्चे नही रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे ?
रिपोर्ट - हिमांशु