बाहुबली अनंत सिंह को आज नहीं लाया जाएगा पटना, जानिए अब क्या होगा विधायक के साथ?

PATNA: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज पटना नहीं लाया जायेगा. बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह और दानापुर के एएसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गई पुलिस की टीम विधायक अनंत सिंह को दिल्ली की साकेत कोर्ट से 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली में लेकर पूछ ताक्ष कर रही है. मामले की पुष्टि पटना पुलिस ने NEWS4NATION से की है. लीगल प्रोसेस में लगी है पुलिस को अभी और वक़्त उन्हें लाने में लग सकता है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने बताया की अगर लीगल प्रोसेस आज पूरी हो गया तो उन्हें तत्काल लाने की कोशिश होगी.
गौरतलब है कि 17 अगस्त से लगातार अनंत सिंह पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे। फरारी के दौरान अनंत सिंह ने कई बार वीडियो जारी कर अनंत सिंह ने कहा था वे बिहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। उनका भरोसा कोर्ट पर है। वे कोर्ट में ही आत्मसमर्पण करेंगे। अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक आवास पर 16 अगस्त को हुई छापेमारी में एक एके 47 और हैंडग्रेनेड बरामद हुआ था। जिसको लेकर अनंत सिंह के खिलाफ यूएपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद से वे लगातार फरार चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह से अब पटना पुलिस गुप्त स्थान पर AK 47 और हैंडग्रेनेड को लेकर पूछताछ करेगी। उसके बाद सोमवार को बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा।