बिहार के कोरोना हॉटस्पॉट बने सीवान और बेगूसराय में मोर्चा संभालेंगे जवान, गांव और मोहल्ले को किया गया सील
पटना : बिहार में कोरोना का सीवान हॉटस्पॉट बन गया है. सीवान से अबतक 20 पॉजिटिव केस सामने आ चके हैं.वहीं बेगूसराय में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां 5 कोरोना पॉजिटिव केस अबतक मिल चुके हैं.
गांव और मोहल्लों को किया जा रहा सील
कोरोना के हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित तीन गांव और मोहल्लों को सील करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजे गए हैं. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद बेगूसराय और सीवान में बड़ी संख्या में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) की तैनाती कर दी गई है.
कमांडेंट और अफसर संभालेंगे मोर्चा
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना के हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित बेगूसराय के चार स्थानों को सील करने के लिए बीएमपी की 6 कंपनियां वहां भेजी गई हैं. इसके साथ दो कमांडेंट और कई अफसरों को भी वहां लगाया गया है. वहीं सीवान में हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित गांव को सील करने के लिए बीएमपी की एक कंपनी पहले भेजी गई है दूसरी भी वहां पहुंचने वाली है. दोनों जिलों को मिलाकर 8 कंपनी बीएमपी दी गई है. बीएमपी फोर्स सिर्फ उस इलाके में तैनात रहेगी जो हॉट स्पॉट की तौर पर चिन्हित किए गए हैं.