UP NEWS: iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
लखनऊ: iPhon के लिए राजधानी लखनऊ में डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब आप सोच रहे होंगे कि आईफोन के लिए कोई डिलीवरी बॉय की हत्या क्यों करेगा। यह खबर वाकई हैरान कर देने वाली है आईफोन का क्रेज लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है दरअसल दो लोगों ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से आईफोन ऑर्डर किया था जिसकी डिलीवरी करने डिलीवरी बाय पहुंचा था पहले आरोपियों ने डिलीवरी बॉय से फोन ले लिया उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या करके लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब डिलीवरी बॉय के घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंची। सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा हुआ मामले में पुलिस ने ग्राहक समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है वहीं SDRF की टीमें इंदिरा नहर में डिलीवरी बॉय के शव की तलाश कर रही है।
अब चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है चिनहट के रहने वाले गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपए का आईफोन फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया था उसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी था डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 23 सितंबर की रात को निशातगंज का रहने वाला भरत साहू फोन डिलीवरी करने के लिए गजेंद्र के घर पहुंचा था डिलीवरी बॉय ने गजेंद्र से आईफोन का पेमेंट करने को कहा इस पर गजेंद्र ने भरत को घर के अंदर बुला लिया घर के अंदर आते ही गजेंद्र ने कमरा बंद कर लिया और गजेंद्र और उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी हत्या के बाद रात में ही दोनों ने मिलकर डिलीवरी बॉय के शव को इंदिरा नहर में ले जाकर फेंक दिया।
जब डिलीवरी बॉय की कोई खबर नहीं लगी तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई परिवार वालों ने भरत की घर और रिश्तेदारी में पता किया लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा 25 सितंबर को परिजनों ने चिनहट थाने में भरत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना कबूल कर लिया है पुलिस उनके निशान दही पर इंदिरा नहर में शव की तलाश कर रही है।