UP CRIME NEWS: लखनऊ में डिलीवरी बॉय की हत्या की और उसी के बैग में शव को भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया

UP CRIME NEWS: लखनऊ में डिलीवरी बॉय की हत्या की और उसी के बैग में शव को भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाले सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। लखनऊ के चिनहट इलाके में मोबाइल देने पहुंचे डिलीवरी बॉय की तीन युवकों ने हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक हिमांशु ने भरत को दोपहर करीब 3:00 बजे फोन किया और कहा वह घर पर नहीं है इसके बाद गजानन से फोन कॉन्फ्रेंस से बात कराई और शाम को डिलीवरी पहुंचने की बात कही। जब आरोपी के बताए पते पर डिलीवरी बॉय भारत कुमार पहुंचा तो तीनों उसके बातों में फंसा कर गजानन के घर ले गए जहां उसके साथ मोबाइल पैसे और कोरियर के अंदर सामान जिसमें तीन मोबाइल 46 दूसरे आइटम और 36000 नगद लूट लिया।


भरत के विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई मार मार कर उसे लहू लोहान कर दिया गया और बेहोश होने पर गला दबाकर हत्या कर डाली फिर डिलीवरी बॉय के शव को बैग में ही भर कर बाराबंकी के माटी इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीसरे आरोपी जिसके घर पर हत्या हुई थी गजानन की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।


गजानन एक शातिर अपराधी है। वह क्राइम सीरीज देखकर घटना से जुड़े साक्ष्य मिटाने में माहिर था, लेकिन भूल गया कि उसकी कॉल कंपनी के रिकॉर्ड में आ गई होगी। इसी के चलते भरत की हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गजानन ने हत्या के बाद भरत के मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ सारा डाटा डिलीट कर दिया था। साथ ही उसकी बाइक घटनास्थल से दूर दूसरे इलाके में खड़ी करा दी। हालांकि, कंपनी की कॉल डिटेल से उसकी आखिरी लोकेशन पर लगे CCTV कैमरों और कांफ्रेंस में उसके दिए नंबर से फंस गए। इसके आधार पर पुलिस तीनों तक पहुंची और घटना का खुलासा किया गया।


पुलिस के मुताबिक वारदात को गजानन के घर पर अंजाम दिया गया। वह अपनी बहन के साथ किराए के कमरे में रहता है। पुलिस जांच में सामने आया है, कि वह अपराधी किस्म का है। वह भी पहले फ्लिपकार्ट में काम करता था। करीब ढाई लाख रुपए के गबन में निकाला गया था। वह कई बार वह सामान बुक कराकर डिलीवरी ब्वॉय को भगा देता था। इस बार भी उसने यही किया, लेकिन भरत परिचित था, इसलिए भिड़ गया। गजानन के इस घटना को अंजाम देने में उसके घर के पास रहने वाले हिमांशु और आकाश ने साथ दिया। पुलिस घर में रहने वाली बहन की भूमिका की भी जांच कर रही है। बहन का कहना है कि घटना वाले दिन वह घर पर नहीं थी।

Editor's Picks