मुजफ्फरपुर कांड : मंत्री मंजू वर्मा को सीएम नीतीश ने दी क्लीन चिट, राजनीति करने से इस्तीफ़ा नहीं

PATNA : मुजफ्फरपुर कांड को लेकर हर तरफ आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खुलकर मीडिया से इस मुद्दे पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर की घटना को शर्मनाक तो बताया ही साथ ही साथ यह भी कहा कि मामले की गंभीरता देखने के बाद ही हमने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा की हर बिहारी मुजफ्फरपुर की घटना से खुद को शर्मसार महसूस कर रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं इस मुद्दे पर राजनीति की जाए।

मंत्री मंजू वर्मा का किया बचाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन अटकलों पर भी विराम लगा दिया की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया की किसी के आरोप लगाने भर से इस्तीफा लिया या दिया नहीं जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला खुद सरकार के संज्ञान और समाज कल्याण विभाग के पहल के बाद सामने आया है। सरकार ने लगातार दोषियों पर कार्रवाई की है ऐसे में मंत्री के इस्तीफे की बात केवल राजनीति से प्रेरित है। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से उठाए गए कदमों की सराहना तो की ही साथ ही साथ यह भी कह दिया कि अगर जांच में मंत्री स्तर पर किसी संलिप्तता की बात आएगी तब उन्हें हटाने को लेकर चर्चा होगी। नीतीश कुमार के रुख के बाद अब यह तय हो गया है कि मंत्री मंजू वर्मा की कुर्सी सुरक्षित है।

विपक्ष पर पलटवार 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने खिलाफ़ विपक्षी गोलबंदी को लेकर भी खूब खरी खरी सुनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के गाली देने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जानते की सरकार न्याय के साथ कैसे काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने खिलाफ हुए धरने पर भी तंज कसा। नीतीश कुमार ने कहा कि हाथ में कैंडल लेकर बैठने वाले लोगों की कैसी कैसी तस्वीरें सामने आई हैं यह बात कोई भूल नहीं सकता। नीतीश कुमार में कहा कि इसलिए डेढ़ दो महीने में बालिका गृह कांड को लेकर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है उसके बावजूद अब इसे राजनीतिक रंग दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।