मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा समिति के 12 सदस्यों पर प्रशासन ने की 107 की कार्रवाई, लोगों में नाराजगी

MUZAFFARPUR: प्रशासन ने दो दुर्गा पूचा समितियों के 12 सदस्यों पर 107 की कार्रवाई की है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। लोगों ने इसे प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई करार दिया है। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव का है।

बताया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव के दो पूजा समितियों के 12 सदस्यों पर 107 की कार्रवाई की है। जिन लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है वे सभी समाज के प्रतिष्ठित लोग हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उनमें रिटायर्ड हाईस्कूल के शिक्षक मणिभूषण चौधरी, मनियारी हाईस्कूल के रिटायर्ड प्रधान लिपिक परशुराम प्रसाद वर्मा, संस्कृत विद्यालय के शिक्षक उमानाथ झा और अवध किशोर चौधरी शामिल हैं। इन सभी की उर्म 60 साल से उपर है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनियारी गांव के दोनों पूजा समितियों पर एक भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई उल्टे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में लोगों पर 107 की एकतरफा कार्रवाई की गई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आ पाया है।