नालंदा पुलिस ने 48 घंटे में लूटकांड का किया खुलासा, चार बदमाशों को मोबाइल और बाइक के साथ किया गिरफ्तार
NALANDA : जिले के परबलपुर थाना पुलिस ने लूटी गई सामान के साथ 4 बदमाश को गिरफ्तार किया है। हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण ने बताया कि 21 जून को गवसपुर पुल के पास बदमाशों द्वारा मोटरसाईकिल से जा रहे दो लोगों के साथ मारपीट कर एक मोबाइल एवं 3500 रूपया छीन लिया गया था। जिसके संबंध में परवलपुर थाना में मामला दर्ज की गयी थी।
कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए छीनी गयी मोबाईल और घटना में उपयोग की गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ एक नाबालिग समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी में परवलपुर का गौतम कुमार यादव , आशुतोष कुमार, अर्पित और एक विरूद्ध बालक शामिल है।
छापेमारी टीम में पप्पु कुमार सिंह दारोगा राहुल कुमार और थाना पुलिस कर्मी शामिल थे। बताते चलें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
नालंदा से राज की रिपोर्ट